मानसिक रोगियों व अस्वस्थ्य व्यक्तियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Share
भदोही। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मानसिक रोगियों और अस्वस्थ्य व्यक्तियों के गठित जिला स्तरीय विधिक सेवा इकाई के सदस्यों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को जनपद न्यायालय परिसर में किया गया। उद्घाटन अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम शैलोज चंद्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।  इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए इकाई के सदस्यों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करना है। कार्यक्रम में प्रथम दिन निवेदिया अस्थाना अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव के मार्गदर्शन में मोहन लाल मिश्रा एडवोकेट, डॉ.अभिनव पांडेय मनोचिकित्सक, डॉ.अशोक पाराशर मनोवैज्ञानिक और दीपक रावत लीगल एड डिफेंस काउंसिल ने प्रशिक्षणार्थियों को विविध विषयों पर प्रशिक्षित किया।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा और उन्हें न्याय दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला विधिक सेवा इकाई के सदस्य मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को कानूनी सहायता प्रदान करने में सक्षम होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *