दो कारों के आमने-सामने  भिड़ंत महिला/ पुरूष समेत दो की मौत सात घायल धू-धू कर जली कार 

Share
दोनो कारो  महिला/ पुरुष बच्चे सहित लगभग दर्जन भर सवार थे आमने सामने की हुई भिड़ंत दो की मौत सात घायल
चित्र परिचय पी 9 गोण्डा। इटियाथोक- खरगूपुर मार्ग पर बेदुली गांव के मोड पर दो कारो की आमने- सामने की जोरदार भिड़ंत में एक कार का आगे का हिस्सा छति ग्रस्त हो गया है वही दूसरी कार धू-धू कर जल गयी कार मे सवार दो लोगो की मौत हो गयी 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये सभी घायलो को मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोण्डा मे भर्ती कराया गया है। इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक -खरगूपुर मार्ग पर बेदुली गांव मोड पर सोमवार शाम लगभग छः बजे दो कारो का आमने-सामने की भिड़ंत हो भिड़ंत इतनी जोरदार थी की एक कार धू-धू कर जलने लगी दूसरी कार के आगे का हिस्सा छतिग्रसत हो गया।सूचना पर पहुंची इटियाथोक पुलिस ने दोनो कारो मे सवार सभी  महिला, पुरुष व बच्चों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक पहुंचाया गया।जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया,वहीं सात लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज अस्पताल गोण्डा रेफर करते हुए फायर बिग्रेड की मदद से धू-धू कर जल रही कार मे लगी आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।ग्रामीणो के अनुसार इटियाथोक थाना क्षेत्र के बेलवा बहुता ग्राम पंचायत के मजरा गांव रेहरा निवासी अली उल्ला (35) सोमवार की शाम को कार से खरगूपुर थाना क्षेत्र के नंद नगर जा रहे थे। कार में चांद तारा(21)हिना(16) अरमान (7)अलीमुन (25) भी सवार थे। अभी वह बेंदुली गांव के पास मोड़ पर पहुंचे ही थे कि तभी सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई। सामने से आ रही कार से आग की लपटें निकलने लगीं इसमे बलरामपुर जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत अचानक पुर गांव निवासी अमित शुक्ल(35) लक्ष्मी शुक्ला (32) पत्नी अमित शुक्ल, प्रियंका (29) विनायक शुक्ल(2) सवार थे। हादसे में दोनों कारों में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए।स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी घायलों को एबुलेंस से इटियाथोक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहां चिकित्सकों ने अमित शुक्ला 35 को मृत घोषित कर दिया। बाकी गंभीर रूप से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।जहां इलाज के दौरान प्रियंका 29 की भी मौत हो गई।अपर पुलिस अधीक्षक आईपीएस मनोज रावत ने बताया की दोनो मृतको के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए सभी घायलो का इलाज मेडिकल कॉलेज गोण्डा के  अस्पताल मे चल रहा है।घटना की सूचना मिलने पर जिला अधिकारी नेहा शर्मा ने दुख व्यक्त करते हुए सभी घायलो को उचित उपचार के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *