खेतों से पानी की मोटरें चुराने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Share

खेतों से पानी की मोटरें चुराने वाले दो आरोपित गिरफ्तार
बोटेझरी, रमरमा सहित आसपास के गाँवो से लगातार हो रही थी चोरियाँ
वारासिवनी। चोर कितना भी शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन वह पुलिस के हाथ लग ही जाता है, अगर वह पुलिस के बच भी गया तो वह जनता के हाथो पकड़ा जाता है। कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत बोटेझरी से सामने आया है जहाँ पीछले कई महीनो से खेतो में खेतों में लगी  मोटर पंपों और धान के बोरे लगातर चोरी हो रहें थे जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा पुलिस को भी लगातार की जा रही थीं। पुलिस भी अपने मुखबिर के माध्यम से उन शातिर चोर को पकड़ने में लगी हुई थीं, मगर सफलता हाथ नही लग पा रही थी। जिसके बाद ग्रामीणों की एकजुटता के मदद से उन शातिर चोर को एक गाँव में मोटर बेचने के बाद पकड़ लिया गया और उन्हें थाने में लाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वही उसके कुछ आरोपी साथी फरार बताये जा रहें है पुलिस भी अब उन आरोपी से पूछताछ कर फरार आरोपी की पताजासी में जुट गई है। शिकायतकर्ता प्रहलाद बिसेन ने बताया की आरोपी शुभम ठाकरे जो बोटेझरी के सरपंच का साला हैं और पंकज टेम्भरे दोनों बोटेझरी निवासी है, जिन्होने मेरे खेत में लगी पानी के मोटर पंप चोरी की थीं। जिसके बाद दोनों ने उस मोटर को गाँव के ही किसी व्यक्ति  को बेच दी थीं। इस बात की जानकारी जब मुझे पता चला तो मैं उक्त व्यक्ति के पास गया और सारी जानकारी उक्त व्यक्ति से लिया। तब उसने इन दोनों युवकों से मोटर खरीदना बताया, जिसके बाद उन्होंने मोटर खरीदी के बिल से जब मोटर पर लिखे नम्बर से मिलान किया तो दोनो नम्बर समान पाए गए। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना वारासिवनी थाने में दी। जहाँ से पुलिस ने आकर मोटर बरामद कर आरोपित दोनो युवकों को थाने लेकर आई। किसान प्रह्लाद बिसेन ने बताया कि ये लोग शातिर किस्म के हैं इस चोरी में इनके अलावा और भी लोग शामिल हैं अभी तक इन लोंगो ने गाँव में 8-10 मोटरों  की चोरी की है अभी इन लोंगो ने 2 मोटर चोरी करना स्वीकार किया हैं। यदि पुलिस कडाई से पूछताछ करेंगी तो निश्चित ही और भी चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद हैं। इस दौरान आरोपितों ने बताया वे जिसको चोरी की मोटर बेचते थे, कुछ दिनों बाद फिर उसी की मोटरो को भी चुरा लिया करते थे। इनके और भी साथी है जो अभी फरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *