भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर माला अर्पित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई
जनपद अंबेडकर नगर स्थित ताज टॉकीज तिराहा टांडा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब के मूर्ति पर माल्या अर्पण कर गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी के माध्यम से शोषित समाज परिषद अध्यक्ष राम आश्रय अकेला एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व प्रत्याशी लोकसभा डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने अपने संयुक्त संबोधन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन संघर्ष एवं देश व समाज के प्रति किए गए मूलभूत त्याग एवं आदर्श चरित्र से संपूर्ण समाज को सीख लेने एवं उनके बताए गए रास्ते पर चलकर उनके मिशन को सार्थक बनाए जाने की पुरजोर अपील करते हुए बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के रास्ते पर चलने की पुरजोर अपील की गोष्टी को मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद नगर पालिका परिषद घिसियावन घिसियावन मौर्य डॉक्टर गौरी शंकर भारती मेवा लाल गौतम राम सूरत मौर्या विमलेश विश्वकर्मा ईश्वर चंद वीर बहादुर राम प्रकाश वर्मा केशव राम वर्मा राम भरत वर्मा सभाजीत वर्मा सभा अशरफ जमाल अंसारी रामलाल राव एडवोकेट अर्जुन कुमार अंबेश रामकुमार मौर्य आनंद कुमार साहू आनंद राजेश कुमार साहू हरिश्चंद्र विद्यासागर चौरसिया अनिल कुमार सिंह आदि ने संबोधित किया तथा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध के मिशन को सार्थक बनाए जाने का संकल्प दोहराया।