केएनपीजी में भारतरत्न डॉ0 बीआर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि समारोह हुआ आयोजित

Share

भदोही। ज्ञानपुर स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में भारतरत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर राजनीति विज्ञान विभाग के तत्वधान में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. रमेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में सभा का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की प्रभारी डॉ. अंशु बाला ने विषय प्रवर्तन करते हुए डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला तथा संसदीय राजनीति एवं संविधान निर्माण में उनके द्वारा दिए गए योगदान को स्पष्ट किया। अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने उन्हें संविधान निर्माता के साथ ही साथ महान अर्थशास्त्री के रूप में वर्णित किया। हिंदी विभागाध्यक्ष डा.प्रीति ने महा परि निर्वाण शब्द की व्याख्या करते हुए समकालीन समाज में समरसता की प्रासंगिकता हेतु डॉ आंबेडकर के दर्शन को उजागर किया। जंतु विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आशुतोष ने उन्हें युगदृष्टा एवं महान सामाजिक परिवर्तन के प्रेरक के रूप में बच्चों को अवबोध लेने की शिक्षा दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने डॉ. अंबेडकर के जीवन मूल्यों को आत्मसात करने की शिक्षा दी तथा तपश्चर्या, अध्यावसाय व अनुशासन की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर वर्ग के अनेक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें विशेष रूप से चांदनी ,मनीषा,आनंद तिवारी तथा अन्य विद्यार्थियों ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन मूल्यों पर अपने उद्बोधन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के आनंद कुमार ने डा. बृजेश श्रीवास्तव, डा.दीपक आदि विद्वान साथियों की गरिमामय उपस्थिति का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *