गरीबों का सफर हुआ आसान, 1000 किलोमीटर तक रोडवेज बसों में यात्रा फ्री

Share
गरीबों का सफर हुआ आसान, 1000 किलोमीटर तक रोडवेज बसों में यात्रा फ्री
 हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना, हैप्पी के तहत मिलेगा मुफ्त यात्रा का लाभ, मंत्री सीमा त्रिखा
हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने पलवल में लाभार्थियों को किए फ्री यात्रा के कार्ड वितरित
पलवल। प्रदेश सरकार ने हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत रोडवेज विभाग की बसों में 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में सफर करने की योजना शुरू की है। इस योजना के कार्ड आज बस स्टैंड पलवल में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने वितरित किए। शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश के गरीब, जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं बनाकर उन्हें लागू कर उनका लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। इन्ही योजनाओं में से हैप्पी कार्ड योजना अंत्योदय परिवारों के लिए काफी लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख रुपये तक है, उनको हरियाणा रोडवेज की बसों में एक हजार किलोमीटर तक सालभर मुफ्त में सफर करने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला और हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने हैप्पी कार्ड योजना को गरीब परिवारों के लिए काफी लाभकारी बताते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सदैव गरीब, किसान व मजदूरों के हित में योजनाएं बनाकर उनको लाभ पहुंचाने का कार्य करती आ रही है। इन्ही योजनाओं में से हैप्पी कार्ड योजना भी गरीब परिवार जिनकी आय सालाना एक लाख रुपये तक है को सालभर एक हजार किलोमीटर तक मुफ्त में सफर करवाने का काम करेगी, जिससे उनको जरूरी काम के लिए प्रदेश में कहीं भी जाने की सुविधा हरियाणा रोडवेज की बसों में मिल सकेगी। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना(हैप्पी) के तहत जिला पलवल में अब तक करीब 12000 कार्ड बनाए गए है, जिनमें से लगभग 1400 लाभार्थियों को कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इस मौके पर जिला उपायुक्त नेहा सिंह, जिला महाप्रबंधक रोडवेज अजय गर्ग, भाजपा के जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, प्रवीण ग्रोवर व सुरेंद्र सिंगला सहित हैप्पी कार्ड योजना के लाभार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *