भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जनपद गाजीपुर उड़न दस्ता टीम/ स्थाई निगरानी टीमो को दिया गया प्रशिक्षण
अजीत विक्रम
गाजीपुर । आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने एवं निर्वाचन को सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर जनपद गाजीपुर उड़न दस्ता टीम/ स्थाई निगरानी टीमो को कलेक्टेªट सभागार में उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की उपस्थिति में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल द्वारा टीमों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान निर्देश दिया कि भारत निर्चाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के पश्चात् अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील होकर आयोग के निर्देशो का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करेंगे।