विधुत विभाग में संविदा कर्मी पद पर कार्यरत लाइन मैन की दर्दनाक मौत
शाहिद हुसैन
रेहराबाजार (बलरामपुर ) / थाना क्षेत्र रेहराबाजार के ग्राम सभा रेहरा खास निवासी सुधई ने बताया कि मेरा मृतक 28 वर्षीय पुत्रअलखराम प्रजापति संविदा पर पावर हाउस रेहरा बाजार में काम करता था। गुरुवार देर शाम थाना क्षेत्र के संगम पुरवा में 11 हजार विद्दुत लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था वहां उसने शट डाउन लेकर पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक कर ही रहा था अचानक विद्दुत सप्लाई आ गई । जिससे वह करेंट के चपेट में आकर काफी झुलस गया। आनन फानन में पी एच सी रेहराबाजार लाया गया जहां उसकी मौत हो गयी । मृतक के पिता द्वारा दी गयी तहरीर में आरोप लगाया है कि विद्दुत विभाग व डाक्टर के न रहने से मेरे पुत्र की मौत हुई। पी एच सी रेहरा में डाक्टर के न रहने से ग्रामीणों व परिजनों ने खूब हंगामा काटा और उच्च अधिकारियों से शिकायत की। मौके पर पहुंचे एस डी एम उतरौला , तहसीलदार ,डिप्टी सी एम् ओ ,सीओ ,प्रभारी निरीक्षक ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर दोषियों पर कार्रवाई करने का अश्वासन देकर शांत कराया ।
सी एम ओ डा मुकेश रस्तोगी ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का स्थानान्तरण कर डा मंशा लाल को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रेहराबाजार बनाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । प्रभारी निरीक्षक रेहराबाजार ओपी सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के पिता सुधई के तहरीर पर विद्दुत विभाग /पीएचसी के जिम्मेदारों पर लापरवाही का मुकदमा पंजीकृत कर शव को पी एम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। एक्स ई एन बालकृष्ण ने बताया कि मृतक अलखराम मेरा यहां कर्मचारी नहीं था।