हरेपन को रोकने के लिए हॉर्न ना बजाएं, मोबाइल फोन कम से कम और हेडफोन बिल्कुल ना प्रयोग करें- डॉ. सारिका वर्मा ।

Share

हरेपन को रोकने के लिए हॉर्न ना बजाएं, मोबाइल फोन कम से कम और हेडफोन बिल्कुल ना प्रयोग करें- डॉ. सारिका वर्मा ।

सतबीर शर्मा। पहल टुडे। गुरूग्राम 3 मार्च- विश्व श्रवण दिवस पर ईएनटी एसोसिएशन गुड़गांव के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल और सचिव डॉ प्रशांत भारद्वाज की अगुआई में हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बाहर मुफ़्त सुनवाई जांच शिविर का आयोजन किया गयाl यहां ऑटो रिक्शा चालक, इ-रिक्शा चालक, सीआईएसएफ स्टाफ और मेट्रो स्टाफ और आम जनता का मुफ़्त सुनवाई जांच किया गयाl कुल 55 लोगों ने इस मौके का फायदा उठाया डॉ सारिका वर्मा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एनआईएसएस की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय शहरों में डब्ल्यू एच.ओ द्वारा सुरक्षित आवाज़ लेवल से 100 गुना ज्यादा शोर रहता हैl इसकी वजह से 60 साल से बड़े 50% लोगों को सुनने में दिक्कत आने लगी हैl हेडफ़ोन या मोबाइल फ़ोन के अत्यधिक उपयोग की वजह से बच्चों और नौजवानों की सुनने का स्तर गिर रहा हैl इस ख़तरे को उजागर करने के लिए और लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए आज के शिविर का आयोजन किया गयाl
डॉ भूषण पाटिल हरियाणा ईएनटी एसोसिएशन सचिव  ने कहा हर नवजात शिशु की सुनवाई की जांच जरूरी हैl 1000 जन्मों में से 1 बच्चा पैदाइशी बहरा होता है- इनकी जल्दी पहचान हो तो कॉकलीयर इम्प्लांट ऑपरेशन से पूरी तरह सामान्य हो सकते हैं ये बच्चेl
इस मौके पर डॉ एनपीएस वर्मा, डॉ अंकुश आर्य, डॉ विशाल कपूर, डॉ. हर्षवर्द्धन, हरि सिंह चौहान, सिद्धांत गुप्ता, विजेश खटाना, निकेत अरोड़ा, अनीता सरीन, अभिषेक मिश्रा, मनमोहन दीप सिंह और मुकेश जैन ने बहुत सहयोग कियाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *