बुलंदशहर थाना गुलावठी पुलिस द्वारा ब्लॉक के पास से तीन शातिर चोरो को चोरी किये गये आभूषण, चोरी की एक बाइक व अवैध असलहा, कारतूस सहित निखिल पुत्र चन्द्रवीर तोमर निवासी ग्राम बराल थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर मामचन्द पुत्र डालचन्द निवासी उपरोक्त रतेन्द्र सोनी पुत्र सुरेन्द्र निवासी मौ0 ईटारोडी थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर
गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना गुलावठी पर मुअसं-207/24 धारा 414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा हैं।