तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करी चढ़े पुलिस के हत्थे बड़ी कार्यवाही

Share
कब्जे से 572 पाउच शराब अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए बरामद
भदोही। लोकसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन के कुशल निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा जनपद के रास्ते अवैध शराब/मादक पदार्थ तस्करी के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। उक्त के क्रम में बीती रात थाना गोपीगंज व एफ.एस.टी. की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड, मार्ग से अवैध शराब तस्करी में लिप्त गिरोह के तीन अंतर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के कब्जे से 572 पाउच 180ml (102.960 लीटर) 8PM स्पेशल व ऑफिसर च्वाइस अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 70 हजार रुपए बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तारशुदा शराब तस्करों के विरुद्ध मु0अ0सं0-123/2024 धारा-60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। बरामदशुदा शराब को तस्करों द्वारा बिहार राज्य में महंगे दामों पर खपाने की योजना थी। गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय शराब तस्करों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पूछताछ के दौरान शराब तस्करों ने बताया कि हम लोग अपने आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ व ज्यादा पैसा कमाने के लिए बिहार राज्य में महंगे दामों पर शराब बेचने का काम करते हैं। शराब बिक्री के पश्चात जो पैसा कमाते है उसे आपस में बांट लेते है। शराब तस्करों में धीरज कुमार पुत्र स्व0 कृष्णा प्रसाद निवासी जमुनी चक थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 30 वर्ष, श्रीराम कुमार पुत्र सुरेंद्र महतो निवासी जमुनी चक थाना बाढ़ जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 32 वर्ष, पप्पू कुमार पुत्र नगीना यादव निवासी हरदियाल बीघा थाना बेल्छी जनपद पटना (बिहार) उम्र करीब 23 वर्ष है। जिन्हें रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड, मार्ग थाना क्षेत्र गोपीगंज किया गया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 संतोष कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा गोपीगंज, मुख्य आरक्षी एजाज खान व आरक्षी सुनील अहिरवार गोपीगंज जनपद भदोही, एफ.एस.टी. टीम प्रभारी श्री रमेश प्रसाद, उ0नि0 सत्येंद्र कुमार राय, मुख्य आरक्षी धीरेंद्र कुमार राय, आरक्षी आदर्श शर्मा, आरक्षी उत्कर्ष सिंह व आरक्षी संतोष यादव एफएसटी टीम जनपद भदोही रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *