गाड़ियों का दिमाग, स्कूटी और बाईक चुराने वाले दबोचे
6 ECM, बाइक और स्कूटी भी की गई बरामद
बाहरी जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की पुलिस टीम ने दो शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है। जो स्कूटी, बाईक और गाड़ियों का दिमाग ( ECM) चुराता था। गिरफ्तार आरोपी में से एक दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है और पहले से 35 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विजय उर्फ सोनू और शैलेंद्र के रूप में हुई है। यह दोनों सेक्टर 20 रोहिणी और जय विहार नजफगढ़ के रहने वाले हैं। डीसीपी जिमी चिराम ने बताया कि इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, स्कूटी, 6 ईसीएस बरामद किया गया है। इस ऑटो लिफ्टर के बारे में पुलिस को इनफार्मेशन मिली थी। जिसके आधार पर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की देखरेख में एसआई दीपक दहिया, एएसआई रमेश, विजय, अरविंद, हेड कांस्टेबल प्रवीण और कांस्टेबल आर्यदीप की टीम ने हरियाणा के मैत्री भवन के पास ट्रैप लगाकर इन दोनो को पकड़ा। इनसे मोटरसाइकिल, स्कूटी और गाड़ियों के ईसीएस बरामद किए गए। मोटरसाइकिल रनहोला से स्कूटी मौर्या इंक्लेव और रानी बाग इलाके से चुराई गई थी।