कंपोजिट विद्यालय को चोरों ने बनाया निशाना
बछरावां रायबरेली
कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने तोड़ा ताला, बच्चों का मिड डे मील सहित खेल का सामान किया पारl जानकारी के अनुसार आपको बताते चले की पूरी घटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीगो कंपोजिट विद्यालय की है, जहां बीते सोमवार की रात चोरों ने तीन स्मार्ट कक्षाओं सहित भंडारण कमरे का ताला तोड़कर बच्चों के मिड डे मील का एवं खेल का सामान गायब कर दियाl सूचना पाकर मौके पर पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने स्थानिक कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की हैl उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन इस घटना को संज्ञान में लेते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही करेंl इसी कड़ी में विद्यालय के इंचार्ज हेडमास्टर शालिनी अवस्थी ने बताया कि चोरी की घटना में चार बोरी राशन, खेल का सामान और बर्तन गायब हुए हैंl इस मौके पर कोतवाली प्रभारी बृजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है जांच कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगीl