विश्व को अपना परिवार समझने से कभी नही होगा तनाव: बी के स्वर्णलता बहन

Share
भदोही। रविवार को ब्रह्माकुमारीज प्रशासक विंग के तत्वाधान में पुलिस लाइन ज्ञानपुर के सभागार में आयोजित तनाव मुक्त प्रशासन कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में लगभग 125 पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। बी के ब्रजेश भाई ने संस्था का परिचय दिया। बी के स्वर्णलता बहन ने मेडिटेशन कराया और कार्य करते हुए तनावमुक्त रहने की बिधी के लिए कुछ टिप्स दिए। उन्होंने कहा की विश्व को अपना परिवार समझने से कभी तनाव नहीं होगा। कहा हम लोग परिस्थिति को बड़ा समझते है और स्वयं को छोटा जबकि हमारा पिता परमात्मा है तो परिस्थिति कुछ नहीं है। डॉक्टर राजीव सिंह ने स्वयं को खुश रहने के टिप्स दिए और पुलिस के जवानों को पब्लिक के साथ रिलेशन शिप के लिए टिप्स दिए। मुख्यालय से पधारे प्रशासक वर्ग के राष्ट्रीय को ऑर्डिनेटर आदरणीय बी के हरीश भाई जी ने कहा की हम सब एक्टर हैं और अपनी सेवा से जितनी दुआये प्राप्त करेंगे उतना वो परिस्थिति में मदद करते हैं। उन्होंने कहा की पद का अभिमान न करें। आप ने सबको माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया आर आई अनिल कुमार ने ब्रह्माकुमारीज के सदस्यों का धन्यवाद दिया। कहा की हमने आज यहां जो कुछ सुना है उसे आत्मसात करेंगे भदोही सेवाकेंद्र की प्रभारी दीदी बी के विजयलक्ष्मी जी ने कहा की आप सुरक्षित रहेंगे तो जनपद सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सबको मेडिटेशन को जीवन में शामिल करे सभी को धन्यवाद करते हुए भदोही सेवाकेंद्र आने का निमंत्रण दिया। वहीं ज्ञानपुर कारागार में बंदी और बंदीरक्षकों को तनाव मुक्त रहने की कला सिखाई गई। बी के ब्रजेश भाई ने संस्था का परिचय दिया और कार्यक्रम का उद्देश्य बताया। राजीव सिंह भाई नें सभी बंदियों को मोटीवेट करते हुए कहा की हमारे अंदर क्षमता है और परिवर्तन से समाज को हम खुशियाँ दे सकते है।बी के स्वर्णलता ने सबको मेडिटेशन सिखाया और परमात्मा से आत्मा को शक्तिशाली बनाने की बिधि बताई। जेलर ने ब्रह्माकुमारीज की महिमा करते हुए कहा की बहने निस्वार्थ भाव से आपके जीवन को सार्थक करने के लिए प्रयास करती हैं सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *