गन्ने की बंधाई से पेड़ों की उपज होगी अच्छी: वहाजुद्दीन
कैसरगंज/बहराइच l सितम्बर माह में बारिश के साथ तेज हवा चलती है, जिससे गन्ना गिरने की आशंका बनी रहती है। इसलिए गन्ना बंधाई बहुत ज़रूरी है, ताकि गन्ने के गिरने से बचा जा सके l शरदकाल में की गई गन्ने की बुआई और पेड़ी गन्ने के बढ़ने पर गिरने का डर रहता है l गन्ने को गिरने से बचाने के लिए, हर गड्ढे को चार हिस्सों में बांधा जाता है l फिर, दूसरी बंधाई में दो हिस्सों को आपस में बांधा जाता है l तीसरी बंधाई में, हर गड्ढे को एक गन्ने के साथ बांधा जाता है l इस तरह, हर गन्ने का गड्ढा पिरामिड का आकार ले लेता है और गन्ने के गिरने की आशंका खत्म हो जाती है l चौथी बंधाई करते समय, पहली बंधाई को खोल देना चाहिए l यह बातें चीनी मिल में आए हुए क्षेत्र के किसानों से पारले मिल के उप मुख्य प्रबंधक (गन्ना) ने कही। गन्ने की खेती के दौरान, बुआई से लेकर फ़सल पकने तक कीटों और रोगों से बचने के लिए भी ज़रूरी सावधानी बरतनी जरूरी है। सितम्बर माह में गन्ने में रेड राॅट व विल्ट रोग साफ तौर पर दिखाई देने लगते हैं l अगर समय से इनका उपचार न किया गया तो पूरी फसल चौपट हो सकती है।अगर आपको रोग से सम्बंधित कोई शंका हो तो अपने गन्ना स्टाफ से सम्पर्क करें। इस समय समितियां नये मेम्बर बना रही है जिसकी अन्तिम तिथि 30 सितम्बर है। जिन किसान भाइयों को नया मेम्बर बनने के लिए भूमि की खतौनी, बैंक॔ पास बुक तथा आधार कार्ड की फोटो कापी, तथा पासपोर्ट साइज की 3 फोटो की आवश्यकता है।