एजेंसी संचालक की अनोखी पहल बनी चर्चा का विषय सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाने के बाद देवतुल्य ग्राहकों को देते हैं इलेक्ट्रिक तीन पहिया व दो पहिया वाहन

Share
एजेंसी संचालक की अनोखी पहल बनी चर्चा का विषय सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाने के बाद देवतुल्य ग्राहकों को देते हैं इलेक्ट्रिक तीन पहिया व दो पहिया वाहन
हवा के झोकों से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जायेगी पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आयेगी…महेंद्र राय
पहल टुडे:एस के श्रीवास्तव विकास
*वाराणसी/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के आराजी लाइन विकास खंड अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप बीरभानपुर राजातालाब में संचालित हो रहे श्री जानकी इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक तीन पहिया टोटो व दो पहिया स्कूटी एजेंसी के संचालक/प्रोपराइटर महेंद्र राय व योगेश मिश्रा द्वारा इन दिनों तीन पहिया टोटो व दो पहिया स्कूटी लेने आ रहे देवतुल्य ग्राहकों/खरीददारो को वाहन देने के पूर्व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाने के बाद ही वाहनों को अपने ग्राहकों को देते हैं और अच्छे से सड़कों पर वाहनों को चलाने की हिदायत/चेतावनी भी देते हैं सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाने के बाद वाहनों का विक्रय करना इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।श्री जानकी इंटरप्राइजेज एजेंसी के संचालक/प्रोपराइटर महेंद्र राय व योगेश मिश्रा ने बताया की सड़क सुरक्षा जीवन के लिए होती है।सड़कों पर अक्सर दुर्घटना होती है।जीवन को हमसे जो छीने पलभर में वो दुर्घटना बड़ी भयंकर होती है।महेंद्र राय ने देवतुल्य ग्राहकों को विभिन्न शपथ दिलाते हैं और जागरूक भी करते हैं-दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हैलमेट लगायेगें,लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेगें,तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेगें,गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेगें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगें,शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन नहीं चलायेगें,सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेगें,घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है,अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाउंगा अंत मे उन्होंने सभी को जागरूक करते हुए चंद पंक्तिया भी सुनाते है “”हवा के झोकों से बुझी मोमबत्ती तो दोबारा जल जायेगी,पर सड़क पर जरा सी लापरवाही में गयी जान वापस नहीं आयेगी ” इस लिए सभी लोग सड़क पर सुरक्षित चले।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *