उद्योग व्यापार मण्डल भारत की टीम ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
शिकारपुर : नगर के उद्योग व्यापार मण्डल भारत की टीम ने एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी प्रियंका गोयल, को सौंपा ज्ञापन में कहा गया है कि अनुपम फार्म हाउस से लेकर गांव पहाड़पुर तक शिवरात्रि पर्व को देखते हुए गड्ढों को भरवाने के लिए कहा गया है नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, ने कहा की जल्द ही कावड़ यात्रा शुरू होने वाली है और अनूपशहर रोड़ पर अनुपम फार्म हाउस से लेकर पहाड़पुर तक काफी गड्ढे है कांवरियों की परेशानियों को देखते हुए इन गड्ढों का भरना जल्द से जल्द आवश्यक है ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष पुरुषोत्तम वार्ष्णेय, नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार गर्ग, महामंत्री संजीव तोमर, डॉक्टर फिरोज आलम, मोहित शर्मा, पंकज सिंघल, दीपक मित्तल, आदि मौजूद रहे ।