गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिए सख्त निर्देश
फतेहपुर। जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों ने भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, धोखाधड़ी, साइबर अपराध, लंबित विवेचनाओं तथा अन्य पुलिस संबंधी समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुना और मौके पर ही संबंधित थाना प्रभारियों एवं शाखा प्रभारियों को निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों की जांच निष्पक्ष रूप से करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाना सुनिश्चित किया जाए तथा प्रत्येक प्रकरण में निस्तारण की प्रगति से शिकायतकर्ता को अवगत कराया जाए। श्री सिंह ने यह भी कहा कि जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और जिन मामलों में लापरवाही सामने आएगी, उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने फरियादियों से अपील की कि किसी भी समस्या के समाधान हेतु निर्धारित माध्यमों से पुलिस से संपर्क करें, पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर है। जनसुनवाई के दौरान संबंधित अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनके माध्यम से शिकायतों का तत्काल पंजीकरण कर आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कराई गई।