भीषण गर्मी का सितम जारी, पारा पहुंचा 46 डिग्री, सड़को पर पसरा सन्नाटा 

Share
भीषण गर्मी का सितम जारी, पारा पहुंचा 46 डिग्री, सड़को पर पसरा सन्नाटा
तल्ख धूप व गर्म हवाओं ने किया सभी को बेहाल
भदोही। जनपद में भीषण गर्मी का सितम जारी है। तेज धूप और लू के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है। वहीं उमस बढ़ने से लोग दिन-रात पसीना पोछते हुए नजर आए। मंगलवार को भदोही जिले का अधिकतम 46 और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री पहुंच गया। दोपहर के समय तल्ख धूप ने लोगों को बेहाल कर दिया। एक तरफ तल्ख धूप और गर्म हवाएं चलने से लोगों का अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं घर के भीतर उमस से लोग परेशान रहे। उस पर बिजली विभाग ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। भीषण गर्मी के इस मौसम में विभाग द्वारा खूब विद्युत कटौती की जा रही है। जिसकी वजह से लोगों को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को कई घंटे तक विद्युत विभाग द्वारा कटौती की गई। इसके चलते लोग पसीने से तर बतर होते रहें। जबकि लू के थपेड़ो ने सभी को बेहाल करके रख दिया। वहीं चिलचिलाती धूप की वजह से दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। बाजारों में भी चहल-पहल गायब रही। ग्राहकों के आने के कारण दुकानदार भी मोबाइल में व्यस्त दिखें। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण चिकित्सक भी लोगों से दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने के लिए मना कर रहे हैं। इस मौसम में यदि जरा भी कमजोरी महसूस हो और चक्कर आए या फिर सिरदर्द बना रहे तथा उबकाई आए तो समझ लीजिए हीट स्ट्रोक की पूरी संभावना है। ऐसे में तुरंत चिकित्सक से सलाह लेकर उपचार की व्यवस्था करनी चाहिए। चरम पर पहुंच चुकी गर्मी के चलते जरूरी कार्यों से बाहर निकले लोग चंद दूरी तय करने में ही बेहाल हो जा रहे हैं। हालांकि चिकित्सकों का भी मानना है कि इस मौसम में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत होगी। जरा भी लापरवाही की तो हीट स्ट्रोक के शिकार होंगे। हीट वेव की स्थिति में शरीर की कार्यप्रणाली प्रभावित हो जाती है। इसके कारण जान भी जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *