नवांगतुक उप जिलाधिकारी ने यमुनानगर के तहसील में पहुंचकर कार्यभार सम्भाल लिया
नव नियुक्त उपजिलाधिकारी ने तहसील सभागार में जन सुनवाई कर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बंधित को दिशा-निर्देश।
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील कोरांव की उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह का स्थानांतरण करछना तहसील कर दिया गया।तहसील कोरांव के नवांगतुक उपजिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कार्यभार सम्भालते हुए।तहसीलदार कोरांव विनय कुमार बरनवाल व नायब तहसीलदार बडोखर रण विजय सिंह और नायब तहसीलदार डैय्या राममुरत के साथ में तहसील का निरीक्षण कर सम्बंधित को दिशा निर्देश।वही यमुनानगर के बारा तहसील में नवांगतुक उपजिलाधिकारी प्रेरणा गौतम ने तहसील पहुंचकर कार्यभार सम्भालते हुए जन सुनवाई की।और यमुनानगर तहसील करछना के उपजिलाधिकारी तपन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तहसील बारा पहुंचकर कार्यभार सम्भाल लिया।वही उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने करछना तहसील पहुंचकर कार्यभार सम्भालते हुए तहसील कार्यालयो का निरीक्षण कर दिए निर्देश।नव नियुक्त उपजिलाधिकारी ने पत्रकारो से मुलाकात कर कहां कि जन शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा और पीड़ित परिवारो को न्याय मिलेगा।इस अवसर पर पत्रकार एवं अधिवक्ता उपस्थित रहे।