भारी बारिश के बीच कुश्ती का महासंग्राम का फाइनल मुकाबला संपन्न हुआ
कमल अग्रवाल कौड़ियागंज एवं राज सचदेव की महाकाल बिल्डर टीम बनी विजेता
विजेता टीम को 35 हज़ार एवं उप विजेता टीम को 25000 तथा सभी 48 प्रतिभागियों को साइकिल मिली इनाम में
अलीगढ प्राचीन काल में युद्ध के पहले बजने वाले नगाडे एवं शंख की आवाज़ की तरह आज के कुश्ती का महासंग्राम के सेमीफाइनल का मुकाबले का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यूपी कुश्ती एसोसिएशन के सचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय, आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ, सी ए अतुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रवजलन एवं पहलवानों से हाथ मिलाकर सेमीफाइनल मुकाबले प्रारंभ कराया । पहले सेमीफाइनल मुकाबला गोपाल वार्ष्णेय की अक्रूर जी सेना एवं अंकुर गुप्ता की अलीगढ़ टाइगर के बीच हुआ जिसमें अलीगढ़ टाइगर के 3 – 2 के स्कोर से फाइनल में अपनी जगह बनाई । वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच गौरव हरदुआगंज की बालाजी टीम एवं कमल अग्रवाल कौड़ियागंज , राज सचदेवा की महाकाल बिल्डर टीम के बीच संपन्न हुआ । जिसमें 4 – 1 के स्कोर से महाकाल बिल्डर की टीम ने फाइनल में जगह पक्की की ।आज के सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबले को देखने के लिए हजारों कुश्ती प्रेमियों जमावड़ा अखाड़े पर उमड़ पड़ा । इसी बीच भारी बारिश शुरू हो गई । दर्शकों की रुचि और पहलवानों का जोश देखते हुए बारिश में फाइनल मुकाबला महाकाल बिल्डर टीम एवं अलीगढ़ टाइगर के बीच हुआ । तेज बारिश की परवाह किए बिना दोनों टीमों के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों को बारिश में भीग कर महासंग्राम कुश्ती देखने के लिए मजबूर कर दिया । फाइनल के कड़े मुकाबले में 3-2 के स्कोर से महाकाल बिल्डर विजेता बना । महाकाल बिल्डर की ओर से कुमारी आरती निषाद, गौरव शर्मा, विजय चाहर, संदीप, देवेश चौधरी थे । तो दूसरी ओर अलीगढ़ टाइगर टीम से कुमारी साक्षी, पंकज, आदर्श, विष्णु, हरि ओम, काशिफ रहे । सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष सुमित सर्राफ द्वारा किया गया । निर्णायक मंडल में इंस्पेक्टर सत्यपाल यादव, प्रदीप चौहान, शोभित रावत, राकेश चौधरी रहे । अतिथियों का धन्यवाद संजय माहेश्वरी द्वारा किया गया। अलीगढ़ के कुश्ती खलीफा पहलवान को पगड़ी पहनकर कुश्ती के सचिव भगत सिंह बाबा ने स्वागत किया । इस अवसर पर गोपाल नई दुनिया ,ओमवीर गुप्ता, अंकित वर्मा, कमल अग्रवाल, राज सचदेवा, अंकुर गुप्ता, अंशुमान अग्रवाल, सुलभ जैन, श्री राजकुमार चौधरी, मोहम्मद अली, नवीन कुमार बिट्टू ,मुजाहिद असलम, राहुल भाटी, मोहम्मद रिजवान ,यासीन खलीफा, इसराइल खलीफा ,बिलाल खलीफा ,गंगे खलीफा, छोटेलाल खलीफा ,राजीव जैन सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मजहरूल कमर द्वारा किया गया ।