सर्व समाज ने फूल और गुलाल की होली खेलकर दी शुभकामनाएं
सर्व समाज सेवा समिति ने कराया होली मिलन समारोह का आयोजन
पहल टुडे, सतवेन्दर सिंह गुजराल
नूरपुर। क्षेत्र के ग्राम राजा का ताजपुर स्थित राजविलास पैलेस में सर्व समाज सेवा समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया।होली मिलन समारोह की अध्यक्षता पं विरेन्द्र शर्मा तथा सफल व कुशल संचालन शुभम वालिया ने किया। जिसके मुख्य अतिथि शायर एवं नूरपुर स्थित खालसा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता स० गुरूचरन सिंह, कुंवर नवील मिकरानी, खालिद गौहर एवं नईम अहमद एड० आदि की शेरों- शायरी से लोग झूम उठे। तथा डॉ० अरुण अग्रवाल, पूर्व प्रधान अशोक त्यागी, जितेन्द्र चौहान, जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद,प्रवक्ता सतवीर सिंह, डॉ० फ़हीमुदीन, डॉ० अनीस अहमद डॉ० मनोज कटारिया,स० नानक गोविन्द सिंह,आदि ने होली का आध्यात्मिक रहस्य बताये की रंगों के त्यौहार होली को कैसे मनाना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी सत्येंद्र आर्य, व्यापारी जसपाल दिवाकर , पूर्व प्रधान सुरेश कुमार सैनी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार मदनपाल सिंह सैनी, कमलजीत सिंह नूर, विजेंद्र शर्मा, डॉ० मनोज कटारिया, सचिन कौशिक, स० सतवीर सिंह, ऋषिराज त्यागी, जितेंद्र कुमार तोमर, अनूप गोड,अमित कुमार एवं स० सतवेन्दर सिंह गुजराल आदि पत्रकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में फूलों एवं गुलाल की होली खेली गई। सर्व समाज सेवा समिति के स० सतवेन्दर सिंह गुजराल, जितेंद्र कुमार आर्य, अनिल चंद्रा, धर्म अवतार वर्मा, सुधीर त्यागी, सुरेश कुमार प्रजापति, मनोज कुमार लिपिक एवं बंटी आदि ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।