मृतक बीएलओ उमेश गौतम की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक : अजय राय 

Share
मृतक बीएलओ उमेश गौतम की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक : अजय राय 
लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी, पूर्व मंत्री ने एस.आई.आर. कार्य के कारण उत्पन्न दबाव चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बी0एल0ओ0 के रूप में लगे अनुदेशक उमेश गौतम के आवास जनपद सीतापुर पहुँचकर शोकाकुल परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की। जिस दौरान उन्हें पता चला कि मृतक बी0एल0ओ0 उमेश गौतम के परिजनों का पुरसाहाल लेने अभी तक ना तो चुनाव आयोग और ना ही प्रदेश सरकार की ओर से कोई अधिकारी उनके आवास पहुंचा है।  जिस पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी ने स्वयं जनपद सीतापुर के जिलाधिकारी महोदय से फोन पर बात कर पीड़ित परिजनों को 1 करोड़ रूपये की त्वरित आर्थिक सहायता तथा परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की है। इस मौके पर उपस्थित मीडिया बंधुओं से बात करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी ने कहा कि मृतक बी0एल0ओ0 उमेश गौतम की मृत्यु अत्यंत दुखद एवं चिंताजनक है। एस.आई.आर. के नाम पर जिस प्रकार से सरकारी कर्मचारियों/बी0एल0ओ0 पर चुनाव आयोग और प्रशासन की ओर से अनावश्यक कार्य का दबाव, मानसिक उत्पीड़न और लक्ष्य थोपे जा रहे हैं, वही इस दुखद घटना का मुख्य कारण प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की ऐसी नीतियाँ, जो मेहनतकश कर्मियों को अमानवीय दबाव में काम करने को मजबूर करती हैं, सीधे-सीधे उनके जीवन से खिलवाड़ हैं। श्री राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस घटना की उच्चस्तरीय, निष्पक्ष जांच की मांग करती है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि किन परिस्थितियों और किन लोगों की जिम्मेदारी से उमेश गौतम को यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। ताकि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो सके। उन्होंने अंत में कहा कि कांग्रेस पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय जी के साथ जनपद सीतापुर से सांसद राकेश राठौर, जिला कांग्रेस सीतापुर की अध्यक्ष ममता वर्मा, शहर कांग्रेस कमेटी सीतापुर के अध्यक्ष शिशिर बाजपेई, सदस्य उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी ललन कुमार एवं अब्दुल्ला शेरखान, सुनीता चौधरी आदि मुख्य रूप से साथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *