सादुल्लाहनगर का ग्राम पंचायत मुबारकपुर मजरा के कहरपुरवा गांव का हाल बेहाल
शाहिद हुसैन
सादुल्लाहनगर (बलरामपुर) / ग्राम पंचायत मुबारकपुर मजरा के कहरपुरवा गांव की सड़के जनप्रतिनिधियों के उपेक्षा का शिकार बन कर रह गई है। विकास खण्ड क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत मुबारकपुर के मजरा कहरपुरवा की सभी सड़के चकमार्ग की हालत बहुत ही खस्ता हाल है ।सभी चकमार्गो में अभी तक कोई खड़ंजा या सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है ।अभी तक अनेकों प्रधानो ने प्रधान पद का स्वाद खूब लिया मगर इस गांव की सड़कों का कायाकल्प किसी भी जन प्रतिनिधि ने नही किया । ग्रामीणों का कहना है कि सिर्फ चुनाव के समय वोट लेने के लिए बड़े बड़े वादे करके अपना काम बना लेने में माहिर लोगों ने प्रधान पद का लाभ उठाया हैं ।मगर जब विकास की बात आती है तो न तो प्रधान और न ही कोई विधायक या सांसद इस गांव की खबर लेने आते हैं ।मजरे की सड़कों की हालत इतनी बदतर है कि जरा सी बरसात होने पर गांव वालों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है । इस ग्राम सभा में लगभग 400 सौ से ज्यादा वोटर हैं जिनमें ज्यादातर अनुसूचित जाति (एससी) वोटर हैं ।आजतक जितने भी ग्राम प्रधान हुए किसी ने भी इस गांव में विकास कार्य नहीं कराया है जबकि सरकार ने सभी सड़कों को लेकर जो अपना विज़न बनाया है वो इस गांव में दूर-दूर तक देखने को नहीं मिलता । ग्रामीणों में समस्या को लेकर बहुत ज्यादा रोष है ।जल निकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। गांव में छोटे छोटे तालाब भी हैं तालाबो पर भी कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रक्खा है। ग्रामीणों का कहना है कि क्या तमाम सरकारी योजनाओं को लाभ इस ग्राम सभा में मिला ही नहीं या फिर सरकारी धन का बंदरबांट अन्य योजनाओं की तरह हो गया ।