गोंडा। अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी की। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौपा। मांग पत्र में ग्राम न्यायालय स्थापना प्रकरण के विरोध में वर्ष 2021 में मुख्यालय के अधिवक्ता द्वारा आंदोलन के दौरान तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे का आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के विरोध तथा मुकदमा का विरोध किए जाने की बात कही गई है। अधिवक्ता का कहना है कि मुकदमा फर्जी लिखा गया था इसलिए वापस लिया जाए। जुलूस प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम बुझारथ द्विवेदी तथा संचालन महामंत्री संजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, महामंत्री मनोज कुमार, बृजेश, विनय कुमार, मनोज कुमार, सुशील कुमार, अवध किशोर पांडे, रामु प्रसाद, राजकुमार, विमल प्रकाश मिश्रा, रमेश कुमार, सुनीत कुंवर,मनोज कुमार, हरिओम पांडे, हिमांशु ओझा, सुनील पाण्डेय, डीपी ओझा, अजीत जायसवाल, संतोष ओझा, देवन, अरविन्द शुक्ला, महबूब अहमद, ऋतुराज शुक्ला, पटेशरी दत्त पांडे, विनय मिश्रा समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।