दबंगों ने जबरन जोता खेत, मना करने पर गाली देते हुए फूंक दिया फुसहर घर

Share

बहराइच l पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस विभाग जिले के अंदर गलत काम न होने पाए इसके लिए पूरी तरह से मुस्तैद है। लेकिन कुछ मनबढ़ दबंग किस्म के लोग दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला थाना बौंडी क्षेत्र के अंतर्गत रामाधार पुरवा का सामने आया है जहां पर पीड़ित रामदल मिश्र ने थाना पर तहरीर देकर विपक्षी दिनेश कुमार, चंद्रशेखर, रामू, शिवम, गुड़िया और लालभुनवा पर जबरन खेत जोतने, गाली देने, जान से मारने तथा फुसहर का घर जला देने का आरोप लगाया है। रामदल मिश्र ने बताया कि बीते मंगलवार को शाम लगभग 6:30 बजे विपक्षी उपरोक्त आकार मेरे बैनामा गाटा मौजा डोकरी पर दबंगई के बल पर जुताई करके जबरन अवैध कब्जा करने लगे। मना करने पर विपक्षियों ने ईट पत्थर मारते हुए गाली गुप्ता देकर मेरे बेटे राम भरोसे का फुसहर घर में आग लगा दिया। जिससे गेहूं, चारपाई सहित कई गृहस्थी के सामान जलकर राख हो गई।
पीड़ित रामदल मिश्र ने बौंडी थाना पर तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्जकर कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *