सरकार के खिलाफ लिपिकों का सांकेतिक धरना लगातार दूसरे दिन भी रहा जारी
सरकार लिपिकों की मांगो को प्रति नहीं है गंभीर, लगातार कर रही है अनदेखी : मोगा
कैथल (कृष्ण प्रजापति): क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी जिला कैथल के सचिव शिवकेश की अध्यक्षता में राज्य कार्यकारिणी के आदेशानुसार जिला सचिवालय कैथल में लिपिकीय वर्ग के कर्मचारियों का सांकेतिक धरना लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने बताया कि लिपिक वर्ग की मांग के लिए चली हुई साइकिल यात्रा लगातार दूसरे दिन भी जारी रही।एसोसिएशन के जिला सचिव ने बताया कि चंडीगढ़ सचिवालय में एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर के बीच बैठक पूर्व निर्धारित थी लेकिन सुबह ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों के पास संदेश आ गया कि बैठक प्रशासनिक कारणों से एक दिन के लिए स्थगित की जाती है और बैठक कल दोबारा होगी। इस बारे में एसोसिएशन के राज्य सलाहकार करण सिंह मोगा ने बताया कि इससे ये प्रतीत होता है कि सरकार लिपिकों की मांगो को प्रति गंभीर नहीं है और सरकार लिपिक वर्ग की लगातार अनदेखी करती जा रही है। उन्होंने बताया कि लिपिक वर्ग अब अपनी मांगों और अधिकारों के प्रति जागरुक हो गया है, अब वो किसी भी प्रकार का शोषण और अनदेखी सहन नही करेगा। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही लिपिक वर्ग की मांगों को नही माना गया तो आंदोलन और तेज होगा। आज सांकेतिक धरने पर रोटेशन के आधार पर विभिन्न विभागों जैसे उपयुक्त कार्यालय, शिक्षा, हरियाणा रोडवेज, सिंचाई विभाग व अन्य कई विभागों से लिपिक वर्ग के कर्मचारी मौजूद रहे।