सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में अनाथाश्रम में भोजन वितरण किया

Share

सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में अनाथाश्रम में भोजन वितरण किया
गाजियाबाद। सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में अनाथाश्रम में भोजन वितरण गाजियाबाद क्रिसमस के पावन अवसर पर सुंदरदीप वर्ल्ड स्कूल ने समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दशार्ते हुए ओम स्वामी विद्यामंदिर अनाथाश्रम में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के वाइस चेयरमैन श्री अखिल अग्रवाल श्री मती शैली अग्रवाल और प्रधानाचर्या श्री मती सपना अहलावत के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों ने अनाथाश्र मका दौरा किया और वहां के निवासियों को प्रेम पूर्वक भोजन परोसा। साथ ही फल मिठाई औरअन्य आवश्यक वस्तुएं भी वितरित की गईं। इस अवसर पर वाइस चेयर मैन अखिल अग्रवाल ने कहा क्रसमस का असली अर्थ खुशियां बांटना है। हमारा उद्देश्य न केवल शिक्षा देना है बल्कि छात्रों में सेवा भाव और संवेदनशीलता का विकास कर ना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *