कर्ण की हत्या का सफल अनावरण, 03 हत्यारोपी घटना में प्रयुक्त गाड़ी सहित किये गिरफ्तार।

Share
बुलंदशहर वादी मुकेश कुमार पुत्र कंच्छी सिंह निवासी ग्राम मूढ़ी बकापुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर द्वारा थाना अहार पर सूचना दी गयी कि कुछ युवक उसके पुत्र कर्ण को बहला-फुसलाकर अपहरण कर जान से मारने की नियत से थाना अहार क्षेत्रान्तर्गत अवंतिका देवी गंगा घाट पर ले गये तथा गंगा में डुबाकर उसके पुत्र की हत्या कर दी। इस सम्बन्ध थाना अहार पर मुअसं- 68/24 धारा 302/364/201 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के क्रम में थाना अहार पुलिस द्वारा आज दिनांक 24-05-2024 को एक अभिसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्तों को ग्राम मूढ़ी बकापुर वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना अहार पर अग्रिम विधिक कार्यावही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता अनुज पुत्र भगवत निवासी ग्राम मूढ़ी बकापुर थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर। गौरव पुत्र रामकुमार उर्फ जितेन्द्र कुमार कौशिक निवासी उपरोक्त।राहुल पुत्र रणवीर निवासी उपरोक्त। पुलिस ने बरामद की एक 01 स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नं0 UP-16ए जेड-8456 (घटना में प्रयुक्त)घटना का विवरण- अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया गया कि मृतक कर्ण गिरफ्तार अभियुक्त अनुज उपरोक्त की पुत्री पर गलत नजर रखता था जिसके संबंध में गांव में पंचायत भी हुई थी उसके बाद भी मृतक नहीं माना। इसी कारण अनुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज की हत्या करने की योजना बनाई तथा दिनांक 21.05.2024 को योजनानुसार कर्ण को अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गये। सभी ने रास्ते में शराब पी तथा उसके बाद थाना अहार क्षेत्र में अवंतिका देवी गंगा घाट पर पहुँचे तथा जहां सभी लोग नहा रहे थे, कर्ण को वहां से काफी दूर टापू से आगे गहरे पानी में ले गये तथा अनुज ने कर्ण का गला दबा दिया व उसके फरार साथी सोनू ने डंडे से कर्ण के सिर पर वार किया जिससे कर्ण बेहोश होकर गिर गया और अनूज व सोनू ने उसे गहरे पानी में डुबा दिया तथा सभी अभियुक्तगण वहां से फरार हो गये। गिरफ्तार करने वाली टीम में संजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना अहार
उ0नि0यू0टी0 यतेन्द्र शर्मा का0 दिलीप यादव, का0 दानिश मलिक
आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *