राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल के विद्यार्थियों ने बुनियाद परीक्षा में फहराया परचम
पहल टूडे रतन सिंह
पलवल। राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, होडल के प्रांगण में बुनियाद परीक्षा लेवल-1 उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के हिंदी प्रवक्ता प्रभुदयाल हंस ने बताया कि
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा गत दो फरवरी को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, होडल के 25 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा पास करके जिला पलवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश बघेल ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों को बधाई प्रेषित की। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग, हरियाणा द्वारा परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का कार्य बुनियाद और सुपर -100 जैसी योजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से विद्यार्थी एमबीबीएस और आईआईटी जैसी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को बुनियाद लेवल-2 के लिए भी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर विजेता विद्यार्थियों के साथ-साथ अशोक कुमार, रीना देवी, अंजू बाला, राहुल आदि शिक्षक उपस्थित रहे।