बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने मतदान जागरुकता अभियान की निकाली रैली

Share
बलरामपुर/बी एच के एस बाल भारती इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षकाओ द्वारा मतदान के राष्ट्रीय पर्व पर जागरुकता अभियान के अंतर्गत रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया। प्रबंधक डा0देवेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी का आवाह्नन किया कि अपने घर के आसपास के दस घरो के मतदाताओ का शतप्रतिशत मतदान, हम सभी को कराने का संकल्प लेकर जाना है, तभी हम देश को मजबूत सरकार सकेगे। दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय मतदान पर्व को हम सभी अपना मत देकर एवं सभी से दिलवाकर सफल बनाए। प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने सभी को पूरे उत्साह से शतप्रतिशत मतदान कराने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर अनीता चौहान, सौरभ श्रीवास्तव, मनीष कुमार, बृजेश त्रिपाठी,मोनिका श्रीवास्तव, वंदना सिंह, अफसर हुसैन, आर डी द्विवेदी, संचित राम वर्मा, नूतन श्रीवास्तव, डालमणि पाठक, शालिनी सिंह आदि शिक्षक-शिक्षकाओ के साथ छात्र छात्राओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *