ज़िले में शासनादेश के विपरित खनन करने वाले पट्टाधारकों के खिलाफ होंगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी 

Share
ज़िले में शासनादेश के विपरित खनन करने वाले पट्टाधारकों के खिलाफ होंगी कड़ी से कड़ी कार्रवाई – जिलाधिकारी
पट्टेधारक सीमांकन के अंदर ही करें खनन एनजीटी नियमों का करें कड़ाई से पालन।
डीएम ने सुरक्षा की दृष्टि से खनन पट्टा धारको को दिया दिशा- निर्देश
चित्रकूट -जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में खनन पट्टा धारकों के साथ एक आवश्यक बैठक ली गई बैठक के दौरान
जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने ज़िले के सभी खनन पट्टा धारकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आप सभी खनन पट्टाधारक शासनादेश के नियमों का कड़ाई से पालन करें एवं श्रमिकों से ही पीपीई किट के बिना काम ना कराया जाए,18 साल से कम उम्र वाले व्यक्तियों से काम ना करवाया जाए,सभी खदानों में फॉर्मन/मेट खनन कार्य ब्लास्टिंग के दौरान मौजुद रहना चाहिए,तथा  खनन   कार्य  उनकी देख-रेख मे होना चाहिए,ब्लास्टिंग का कार्य दिन के समय में होना चाहिए,धूल से बचाव के लिए बराबर अंतराल पर पानी का छिड़काव किया जाए,सीमा स्तंभ और संकेत बोर्ड लगा हुआ हो और सही हालात में रहे गाड़ियों में ओवरलोडिंग नहीं की जाएगी खनन कार्य  खनन नीति के तहत किया जाए,श्रमिको को स्वच्छ पीने योग्य पानी और शौच के लिए शौचालय उपलब्ध कराया जाए,बेंच की स्थिरता को बनाए रखा जाए एवं सुरक्षित ढग  से कार्य किया जाए! उन्होंने कहा कि मानक के अनुसार ट्रांसपोर्ट करें, उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जनपद महोबा में घटना हुई है बहुत ही दुखद घटना है जो खनन कार्य हेतु नियम कानून दिए गए हैं उसका हर हालत में पालन कराया जाए। पुलिस अधीक्षक ने सभी खनन पट्टा धारकों से कहा कि किसी भी दशा में ओवर लोडिंग वाहनों पर नहीं होनी चाहिए, जो खनन पट्टा आप लोगों को किया गया है  उसी सीमा के अंतर्गत खनन कराया जाए, खदानों पर मैनेजर व सुपरवाइजर अवश्य सभी पट्टा धारक रखें, उन्होंने कहा कि जो जिला खनिज अधिकारी ने खनन कार्य के लिए कई बिंदुओं पर आप लोगों को जानकारी दी गई है उसी के अनुसार आप लोग कार्य करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र, जिला खनिज अधिकारी सुधाकर सिंह सहित संबंधित अधिकारी एवं पट्टा धारक मौजूद उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *