सड़क पर लकड़ियां रखने व लादने से आने जाने वाले को परेशानी
सादुल्लाह नगर (बलरामपुर) / सड़क किनारे पटरियों पर पी डब्लू डी रोड से सटाकर रखे लकड़ी के बोटे व पूरे दिन भारी वाहन खड़े कर लकड़ी के बोटे लादना आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हुए इससे किसी बड़ी दुर्घटना को davat दिया जा रहा है। सादुल्लाह नगर-गैडास बुजुर्ग मार्ग पर सादुल्लाह नगर में स्थित दो धर्म कांटे के आस-पास सड़क पटरियों पर लकड़ी के बोटे बड़ी दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। इतना ही नहीं सड़क किनारे भारी वाहन खड़ा करके पूरे दिन लकड़ी के बोटे लादे जाते हैं जिससे अन्य वाहनों व राहगीरों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासन उदासीन बना हुआ है। नंद किशोर श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, कमर, नसीम, गिरिशेंद्र श्रीवास्तव आदि ने बताया कि सादुल्लानगर स्थित धर्म कांटे के आस-पास सडक पटरियों को लकड़ी व्यापारियों ने अपना व्यापारिक अड्डा बना लिया है ग्रामीण अंचल से लकड़ी लाकर धर्म कांटे के आस-पास पटरियों पर जमा करते हैं पुनः भारी वाहन खड़ा कर लकड़ी लोड करते हैं जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है । क्षेत्रवासियों ने सड़क पटरी को लकड़ियों के अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की है ।