आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट गाजियाबाद में ” स्टार्ट अप सम्मिट – 2024″ का आयोजन
आई टी एस स्कूल ऑफ मैनेजमेंट मोहन नगर ग़ाज़िआबाद द्वारा दि. 18/12/2024 को प्रातः 10.45 बजे से ” द फ़्यूचर ऑफ़ इनोवेशन फ्रॉम स्टार्ट अप टू ग्लोबल इंपैक्ट” विषय पर स्टार्ट अप सम्मिट का आयोजन किया जाएगा । सम्मिट का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सौरभ मुंजाल, को फाउंडर एंड सी ई ओ लाहौरी जीरा, गेस्ट ऑफ ऑनर श्री नितिन जैन, फाउंडर इंडिगिफ्ट्स इंडी बी एन आई,आई टी एस -द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्डा, संस्थान के निदेशक प्रो.(डॉ) अजय कुमार, आई टी एस गाजियाबाद के निदेशक डॉ वी एन बाजपेई एवं सम्मिट कनवेनर प्रो याचना मल्होत्रा द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर संपन्न किया जाएगा। प्रो. (डॉ) अजय कुमार स्वागत भाषण देंगे, आई टी एस द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री अर्पित चड्डा उदघाटन अवसर पर सम्बोधित करेंगे तथा प्रो याचना मल्होत्रा द्वारा समस्त कार्य क्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की जायेगी। सम्मिट का प्रथम पैनल डिस्कसन सत्र ” फ्यूचर चैलेंजेज फॉर इनोवेटर्स एंड एंटरप्रेन्योर ” विषय पर आधारित होगा जिसमे डॉ वी के अरोड़ा, सी ई ओ अन्वेषण फाउंडेशन, मॉडरेटर की भूमिका निभायेंगे साथ ही श्री मुकेश मोहन गुप्ता, प्रेजिडेंट, चैंबर ऑफ इंडियन माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, इंजीनियर संजीव गुप्ता, वाइस चेयरमैन एमएसएमई चैंबर ऑफ कॉमर्स, श्री विक्रम बुद्धिराजा, सीईओ पीलो शुद्ध पानी सेवा फाउंडेशन, श्री समर्थ कक्कड़, फाइंडर डीजी लैब्स मीडिया एवं श्री अंकित त्रिपाठी, फाउंडर, यूनईएकेओ चर्चा में भाग लेंगे। मध्यान्ह काल में यंग एंटरप्रेन्योर एग्जीबिशन एवं स्टॉल एग्जीबिशन लगाए जायेंगे। अंत में वेलेडिक्टरी तथा प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ सम्मिट की समाप्ति की जायेगी। इस एक दिवसीय समिट में एन सी आर एवं देश के बिभिन्न संस्थानों एवं कॉर्पोरेट हाउस से वृहत संख्या में प्रतिभागी और श्रेष्ठ वक्ता शामिल होंगे और सम्मिट के मूल विषय पर चर्चा कर सम्मिट को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे।