जयंत लीला, सूर्पनखा नकसिका भंग, खर दूषण वध की लीला का मंचन

Share

जयंत लीला, सूर्पनखा नकसिका भंग, खर दूषण वध की लीला का मंचन

कांधला, रविवार को नगर के पंजाबी धर्मशाला स्थित रामलीला मंचन स्थल पर भगवान श्री गणेश, श्री रामचंद्र, माता सीता की आरती के पश्चात लीला मंचन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंचन के शुरू में सीता का सिंगार करना, इंद्रपुत्र जयंत का सीता को चोंच मारना, फिर श्री राम द्वारा जयंत पर शिवबाण चलाने की प्रस्तुति दी गई। तभी राम जयंत की एक आंख फोड़ देते हैं। फिर श्री रामचंद्र माता सीता लक्ष्मण के साथ वहां से वनों में घूमते हुए अत्री आश्रम पहुंचते हैं। वहां से विदा होकर राम, सीता, लक्ष्मण पंचवटी को प्रस्थान करते हैं। एक दिन रावण की बहन सूर्पनखा राम को रिझाने पहुंचती है। वह राम के सामने विवाह प्रस्ताव रखती है, लेकिन वह मना कर देते हैं। तब लक्ष्मण क्रोधित होकर सूर्पनखा के नाक काट देते हैं। नासिका कटने के बाद सूर्पनखा अपने भाई खर-दूषण के पास पहुंचती है। जहां पर दोनों राक्षस बदला लेने को राम-लक्ष्मण पर आक्रमण कर देते हैं, लेकिन भगवान राम दोनों का संहार कर देते हैं। राक्षस खर- दूषण के वध के बाद पूरा पंडाल जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठा। इसी बीच रामलीला कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर रणबीर सिंह वर्मा द्वारा भाजपा सभासद यशु सैनी, भाजपा सभासद पति अनिल बोहरा विक्रांत डंगोरिया को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अनिल कुमार मित्तल, प्रदीप कुमार सिंघल, सर्वेश वर्मा, डॉ रणवीर सिंह वर्मा, डॉक्टर जनेश्वर चौहान,भीम सैनी , मदन सैनी सहित सैकड़ों लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *