एसएसपी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों के सम्बंध में ब्रीफिंग की गयी
बुलंदशहर 19 अप्रैल 2024 को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए ड्यूटी में लगाए गए अधिकारियों, कर्मचारियों की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा ड्यूटी के सम्बंध में ब्रीफिंग की गयी। निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल एवं बाहर की ओर ड्यूटी पर लगे हुए अधिकारी, कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी करें। कार्यक्रम स्थल पर अलग-अलग बनाये गए ब्लॉक में लोगो के आने के लिए चिन्हित मार्गो से ही प्रवेश दिलाया जाए। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहे। वीआईपी, वाहनों की पार्किंग हेतु चिन्हित स्थलों पर वाहनों को सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराया जाए और कार्यक्रम स्थल पर निर्धारित रुट से ही वीआईपी, पत्रकार व आमजन को ब्लॉक में सीटिंग के अनुसार ही बैठाया जाए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाये जाने के लिए सौपे गए दायित्व का निर्वहन पूरी सतर्कता से करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर शंकर प्रसाद, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध डा0 राकेश कुमार मिश्र व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।