16 ग्राम स्मैक के साथ एस एस बी एवं पुलिस ने किया नेपाली युवक को गिरफ्तार

Share

मिहीपुरवा/बहराइच l आगामी चुनाव तथा सीमा पर अपराध तथा नशा के विरुद्ध लगातार 59वी वाहिनी के कमांडेंट  कैलाश रमोला के द्वारा चलाये जा रहें अभियान के अंतर्गत दिनांक- 13 मई को डी-समवाय की गश्ती दल तथा मोतीपुर पुलिस की संयुक्त गश्त दल ने सीमा स्तम्भ संख्या-665 से कुछ दुरी पर एक नेपाली व्यक्ति को चुनाव के कारण सीमा सील होने के बाद भी भारत आने का कारण पूछा। जिससे वह घबराने लगा, थोड़ी सख़्ती से पूछताछ करने पर बताया कि उसका नाम सुदीप चौधरी है तथा वह जिला सुर्खेत, नेपाल का रहने वाला है तथा उसके पास स्मैक है । सामान तथा उस व्यक्ति की वैध तरीके से तलाशी के क्रम में उनके पास से 16 ग्राम स्मैक जैसा भूरे रंग का पाउडर बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति ने अवैध रुप से स्मैक को भारत से नेपाल में बेचने के नियत से लें लाने की बात स्वीकार किया। जिसके बाद उक्त नेपाली नागरिक को संदिग्ध सामान सहित मोतीपुर पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज  की करवाई  गयी । पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह अचकवा गाँव से एक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर नेपाल बेच ने ले जाया करता था ऐसे में एस एस बी के द्वारा ऐसे  संदिग्ध लोगों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी जो बॉर्डर सीमा के अंतर्गत नशा कार्य में सम्मिलित है l एस.एस.बी. की गश्त दल में सहायक सेनानायक ए.  सुशील सिंह मुख्य आरक्षी अर्जुन सिंह, आरक्षी मारुती पाटिल, योगेश कुमार तथा मोतीपुर पुलिस से सब इंस्पेक्टर अश्विनी पाण्डेय, आरक्षी जीतेन्द्र यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *