मतदाता जागरूकता पर विशेष कार्यक्रमों का हो रहा है प्रसारण

Share

मतदाता जागरूकता पर विशेष कार्यक्रमों का हो रहा है प्रसारण
कैंपस एंबेसडर ने दिया रेडियो से मतदान का संदेश।
बालाघाट। मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरिश कुमार मिश्रा व स्वीप नोडल अधिकारी डीएस रणदा के मार्गदर्शन में कैंपस एम्बेसडर एवं ईएलसी सदस्य जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जनमानस को मतदान के महत्व के बारे में बता रहे हैं। अब आकाशवाणी बालाघाट के माध्यम से भी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर रेडियो के माध्यम से युवाओं तक लोकतंत्र के त्योहार में भाग लेने की अपील की जा रही हैं। आकाशवाणी केंद्र बालाघाट के माध्यम से विशेष परिचर्चा का आयोजन में आकाशवाणी प्रमुख कुंवर विक्रम सिंह, कार्यक्रम संचालन अजय बैस द्वारा प्रतिभागी कैंपस एंबेसडर पीजी कालेज बालाघाट रेणुका राउत, ईएलसी सदस्य अंकित चिचले, जितेंद्र नगपुरे, वासुदेव अजीत नितिन ठाकरे, ने भाग लिया। परिचर्चा में कुंवर विक्रमसिंह, ने विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के बारे में चर्चा कर आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम में युवाओं द्वारा मतदाता जागरुकता पर किए जा रहे कार्यक्रमो की जानकारी दी गई। परिचर्चा में कैंपस एंबेसडर रेणुका राउत ने कहां कि हम कॉलेज में मतदान के महत्व एवं जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधि आयोजित कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गतिविधि में शामिल होकर जनमानस तक संदेश पहुंचा रहे हैं और मैं सोशल मीडिया और कविताओं के माध्यम से भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। फर्स्ट टाइम वोटर वासुदेव अजीत ने जय मतदाता का उद्घोष करते हुए कहा कि मैं पहली बार मतदान कर रहा हूं और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं स्वयं वोट करूंगा। वासुदेव ने कहा कि वह अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित कर रहा हैं। साथ ही कॉलेज में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से, सोशल मीडिया के माध्यम से, युवाओं से चर्चा करके मतदान के महत्व, गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी जा रही हैं। युवा जितेंद्र नगपुरे, अंकित चिचले ने भी ग्रामों में युवा मंडल द्वारा आयोजित गतिविधि में मतदान के महत्व पर हो रहे कार्यक्रम की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *