“बिना नंबर प्लेट एवं बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट’ लगे वाहनों के विरुद्ध चलाया *विशेष चेकिंग अभियान

Share

“बिना नंबर प्लेट एवं बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट’ लगे वाहनों के विरुद्ध चलाया *विशेष चेकिंग अभियान

गाजियाबाद। परिवहन विभाग, गाजियाबाद द्वारा सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन एवं अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जनपद में “बिना नंबर प्लेट एवं बिना हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट” लगे वाहनों के विरुद्ध एक विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया जा रहा है। यह अभियान डॉ० सिया राम वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गाजियाबाद के नेतृत्व में दिनांक 09.11.2025 से जनपद के समस्त प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गाजियाबाद सम्भाग के जनपद गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर एवं हापुड़ में चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपदों में संचालित वाहनों की सही पहचान सुनिश्चित करना, बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर वाले वाहनों के उपयोग को रोकना, तथा सड़क दुर्घटनाओं एवं आपराधिक घटनाओं में प्रयुक्त अज्ञात वाहनों की पहचान को सुदृढ़ करना है। यदि ऐसे वाहन मार्ग पर संचालित पाये जाते हैं, तो मोटर वाहन अधिनियम के अन्र्तगत प्रवर्तन की कार्यवाही की जाएगी, जिसमें चालान, वाहन सीज अथवा अन्य वैधानिक कार्यवाही शामिल हैं।
इसी क्रम में डॉ० सिया वर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) गाजियाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि सम्भाग गाजियाबाद के जनपदों में दिनांक 09.11.2025 से 12.11.2025 तक चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 200 से अधिक वाहनों के विरूद्ध चालान / बन्द की कार्यवाही की गयी है, उक्त कार्यवाही निरन्तर जारी है। इस संदर्भ में वाहन स्वामियों से अपील की जाती है कि वे अपने वाहन पर मानक के अनुरूप आगे एवं पीछे हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट शीघ्र लगवाएं। उक्त के अभियान के साथ-साथ वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशों के कम में सम्भाग के प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा प्रदूषण उत्सर्जित करने वाले, बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र वाले तथा एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध भी प्रवर्तन कार्यवाही भी की जा रही है। सम्भाग के जनपदों में प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा दिनांक 15.10.2025 से प्रदूषण के अभियोग में 600 से अधिक एवं बिना ढके माल का परिवहन करने वाले 34 वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *