अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
पहल टुडे
ललितपुर- महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व उनके विकास के लिए कार्यरत सैडो पॉवर ग्रुप के तत्वधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष जागरूकता व परामर्श शिविर का आयोजन
सामाजिक संस्था सोसायटी फ़ॉर लीगल एंड एजुकेशन राइट्स द्वारा महिलाओं / बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु उनकी सुरक्षा व विकास के लिए कार्यरत सैडो पॉवर ग्रुप के तत्वधान में बालिकाओं के लिए सैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला की अध्यक्षता में एक विशेष जागरूकता और परामर्श शिविर लगाया गया व पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिया गया । शिविर की अध्यक्षता करते हुए सैडो पॉवर ग्रुप की निदेशक प्रीति शुक्ला ने कहा कि हमें अपनी सुरक्षा घरेलू हिंसा महिला उत्पीड़न व अन्य मुद्दों पर खुद आगे आकर डटकर मुकाबला करना होगा उन्होंने कहा सैडो पॉवर ग्रुप लगातार बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सैडो पावर प्रशिक्षण के माध्यम से सेल्फ डिफेंस विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी, लीगल जानकारियां, महिला अधिकारों की जानकारी, निशुल्क कोचिंग, योगा प्रशिक्षण और काउंसलिंग के द्वारा सशक्त बनाने का प्रयास कर रहा है लेकिन फिर भी समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह , भ्रूण हत्या को मिटाने और महिलाओं के प्रति सोच बदलने के लिए और अधिक जागरूकता की आवश्यकता है जिसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे उन्होंने बताया कि इस दिवस की स्थापना महिला अधिकारों व मताधिकार दिलाने वाले आंदोलन का सम्मान करने के लिए की गई थी इस दिन का सार यही है कि महिलाओं को अपनी शक्ति को और अपने अधिकारों की सही पहचान हो उन्होंने छात्राओं को विभिन्न सुरक्षा के लिए टिप्स व विभिन्न जानकारी दी मुख्य प्रशिक्षिका मोहिनी ने योग के विभिन्न लाभ बताए व कहा कि स्वस्थ शरीर और मजबूत मन से हम हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं शिक्षिका नीतू ने बताया कि प्रत्येक महिला को शिक्षित करना हम सब का कर्तव्य है इस अवसर पर सैडो पॉवर ग्रुप के संस्थापक अनुराग चतुर्वेदी उपाध्यक्ष मुकेश साहू महामंत्री परशुराम साहू ने सैडो पॉवर ग्रुप के माध्यम से निशुल्क सेवा दे रही प्रशिक्षिकाओं को सम्मानित किया शिविर में मोहिनी, नीतू ,पूजा ,गीता ,प्रीति , संजना,आयुषी, ज्योति ,स्वाति , श्रद्धा, शिल्पी ,भारती ,राज कुमारी ,शिवानी, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे मीडिया प्रभारी परशुराम साहु ने सभी का आभार व्यक्त किया