छावनी परिषद में व्यप्त भ्रष्टाचार को लेकर सपा ने सौपा ज्ञापन

Share

अयोध्या /छावनी परिषद अयोध्या में व्याप्त भ्रष्टाचार के सम्बन्ध में समाजवादी महानगर कमेटी ने महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी संबोधित ज्ञापन ए सी एम अंशिका दीक्षित को सौंपा। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड में 15 करोड़ से ज्यादा का घपले उजागर हुआ है।  जिस कोड से टेंडर निकाला गया उसी कोड से टेंडर डाला गया यह भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा प्रमाण है। सारे  तथ्य कागजों में, सूचना के अधिकार के तहत सारे कागज निकाले गए, भ्रष्टाचार के टेंडर में अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी, डीएम कार्यालय का प्रमाण पत्र फर्जी, फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर ठेकेदार और कैंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों की मिली भगत से करोड़ों रुपए की कमीशन बाजी का खेल हुआ है।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि इसमें रक्षा मंत्रालय को संज्ञान में लेकर जो भी दोषी हो उनपर कार्यवाही करे नए ठेके पर पुराने सफाई कर्मचारी जिन्होंने करोना काल में निस्वार्थ सेवा की उनको हटाया जाना न्यायसंगत नहीं है। समाजवादी पार्टी मांग करती है कि उनकी सेवा बहाल की जाए जिससे उन गरीब परिवार का जीवन यापन सुचारू रूप से चल सके। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, प्रदेश सचिव मो हलीम पप्पू, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, रियाज अहमद, राकेश पांडे, जिला अध्यक्ष अधिवक्तासभा शावेज जाफरी, राहुल यादव पिंटू, महानगर सचिव जगन्नाथ यादव, विरेन्द्र गौतम,पूर्व पार्षद अमरजीत निषाद, भगवान दीन निषाद , जगदीश यादव, सिकंदर चौधरी, प्रदीप निषाद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *