शिवसेना (यूबीटी) की जिला बिजनौर इकाई में मंथन के बाद समाधान, इस्तीफ़े नामंजूर
जिला कार्यकारिणी बहाल कर चौ.संजय राणा को पुनः नियुक्त किया गया जिला प्रमुख
बिजनौर । शिवसेना (यू.बी.टी.) प्रदेश कार्यकारिणी की एक अहम बैठक लखनऊ में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने की और संचालन पूर्वांचल प्रदेश महासचिव मनोज विद्रोही ने किया । बैठक का केन्द्र बिन्दु रहा देश की वर्तमान सैन्य परिस्थिति और संगठन के अंदर चल रही असंतोष की स्थिति, विशेषकर जिला बिजनौर इकाई से जुड़े पदाधिकारियों के त्यागपत्र।
भारत-पाक तनाव को दृष्टिगत रखते हुए शिवसेना (यू.बी.टी.) उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाएगी ताकि जरूरत पड़ने पर सैनिकों की सेवा की जा सके। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने कहा कि शिवसेना (यू.बी.टी) देश , धर्म, संस्कृति एवं मानवता की सेवा में सदैव तत्पर है । शिवसेना अपने देश व सेना के साथ तन- मन-धन से तैयार है। यह बैठक न केवल संगठनात्मक असंतुलन को सुलझाने में निर्णयक रही, बल्कि शिवसेना (यू.बी.टी) ने खुद को एक राष्ट्रवादी, सेवा समर्पित संगठन के रूप में प्रस्तुत किया। ब्लड डोनेशन जैसे सामाजिक प्रयास से पार्टी ने अपनी जन सहभागिता और राष्ट्रीय भावना का परिचय दिया । वहीं बिजनौर इकाई के इस्तीफों को नामंजूर कर यह संदेश भी दिया गया कि संगठन में संवाद और समाधान के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं। प्रदेश प्रमुख ने बिजनौर इकाई के प्रकरण को गंभीरता से लिया और समस्याओं का निस्तारण कर बिजनौर के सभी पदाधिकारियों के त्याग पत्र अस्वीकार करते हुए अपने अपने पदों पर यथावत बने रहने का निर्णय लिया । बैठक में पं.रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी को शिवसेना प्रदेश महासचिव,एडवोकेट आर.के.आर्य को मुरादाबाद मंडल प्रमुख,चौ.संजय राणा जिला प्रमुख बिजनौर , विकास त्यागी जिला यूवा प्रमुख, तथा सौनम त्यागी जिला भवानी प्रमुख पद पर बने रहने के निर्देश दिये ।बैठक में प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह , प्रदेश महासचिव मनोज विद्रोही, प्रदेश महासचिव पं. रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी, मुरादाबाद मंडल प्रमुख एडवोकेट आर. के. आर्य, जिला प्रमुख संजय राणा, यूवा सेना जिला प्रमुख विकास त्यागी, बृजेश कुमार प्रदेश सचिव सुनील मिश्रा, व्यापार प्रदेश सेना प्रमुख डॉ फुरकान खान, आदि ने अपने विचार रखे।