समाजवादियो ने अमर नाथ मौर्या का मनाया जन्मदिन

Share
समाजवादियो ने अमर नाथ मौर्या का मनाया जन्मदिन
अमर नाथ मौर्या का दूसरा नाम समाजवाद है-विनय सोनकर।
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता फेसबुक के द्वारा फूलपूर लोकसभा के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमर नाथ मौर्या को जन्मदिन की बधाई दे रहे है वही कोरांव विधान सभा के नगर पंचायत मे समाजवादीयो ने जिला सचिव विनय सोनकर के नेतृत्व में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मिठाई बाटी तथा दिर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना की कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विनय सोनकर ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौर्या सदैव गरिबो मजलूमो पीडीए कि आवाज बनकर जनता के लिए सडक पर संघर्ष किया है तथा समाजवाद की गाथा को जमीनी स्तर पर साकार किया है अगर कहे तो अमर नाथ का दूसरा नाम समाजवाद है वही जिलाउपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल ने नेता के सन्घर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस तरह से पीडीए मे मौर्या समाज की भागीदारी भारी संख्या में हूइ है उसका श्रेय अमर नाथ मौर्या को जाता है 2027 मे समाजवादी सरकार बनना तय है वही जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी कोरांव विधान सभा राजेश पाण्डेय वरिष्ठ नेता शिवदानी पाल जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नौशाद अंशारी ने ईश्वर से दूआ मागते हुए लम्बी उम्र की प्रार्थना किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रधान संत पाल दीपू कूशवाहा विधान सभा उपाध्यक्ष मंगला कोल जन अधिकार पार्टि के जिला महासचिव अजय कूशवाहा एडवोकेट हारुन अंशारी अशोक विद्यार्थी पूष्पराज सिंह पटेल कमलेश मिश्रा चन्द्र बली सिंह पटेल शास्त्री प्रसाद पटेल के साथ अन्य कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *