सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में एस एम सी स्कूल के छात्र रहे अव्वल
प्रयागराज। यमुनानगर थाना घूरपुर अंतर्गत इरादतगंज स्थिति एस एम सी स्कूल में सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित हों चुका है।बारहवीं में विष्णु ने 86 प्रतिशत हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।वहीं दसवीं में पीयूष कुमार 95 प्रतिशत हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया।सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में एसएमसी स्कूल घूरपुर के छात्र छात्राओं ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। बारहवीं में विष्णु ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।वहीं प्रियेश कुमार ने 85.4 प्रतिशत अंक के साथ दुसरे स्थान पर रहें। अन्वी केसरवानी ने भी 85.4 प्रतिशत अंक हासिल कर दुसरे स्थान पर रहीं।गार्गी केसरवानी ने कामर्स वर्ग में 85.2 प्रतिशत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहीं। विज्ञान वर्ग में श्रीष्टि सिंह ने 83.2अंको के साथ चौथे स्थान पर रहीं। श्रेया केसरवानी ने 82.2 प्रतिशत के साथ पांचवां स्थान हासिल किया।दसवीं का परिणाम में पीयूष कुमार ने 95.2 अंक के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया सारा बनर्जी 95 प्रतिशत के दुसरे स्थान पर रहीं। अदिति पाण्डेय ने 94.4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।इसके बाद क्रमशः अंकिता पटेल 94.4, शिवा द्विवेदी 94, उज्जवल द्विवेदी 93.4, यशस्वी पटेल 93.2, तथा आदित्य रॉय ने 92.4 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।अंत में विद्यालय की अध्यक्ष मीता अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य आशीष रंजन ने विद्यालय की तरफ से छात्र, छात्राओं एवं समस्त अध्यापकों को दीं और आने वाले वर्ष में और अच्छे परिणाम की उम्मीद की।