कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की व्यवस्था (परमिशन सेल) या ईसीआई के सुविधा पोर्टल पर करें आवेदन

Share
कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की व्यवस्था (परमिशन सेल) या ईसीआई के सुविधा पोर्टल पर करें आवेदन
भदोही। अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) उप जिला निर्वाचन अधिकारी,कुँवर वीरेन्द्र मौर्य ने एक आदेश पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु सभी राजनैतिक दल के पदाधिकारियों व उम्मीदवारों के सुविधा हेतु जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में एकल खिड़की व्यवस्था (परमिशन सेल) की स्थापना की गयी है, जो प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक क्रियाशील है। कहा किसी भी राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार को जनसभा/रैली/रोड शो / वाहन / अस्थायी पार्टी कार्यालय आदि का परमिशन इत्यादि की आवश्यकता हो तो भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल suvidha.eci.gov.in पर अपने डेस्क्टॉप अथवा लैपटॉप से पंजीकृत होते हुए ओ०टी०पी० प्राप्त कर आवेदन कर सकते है। आयोग के मंशानुरूप सभी प्रकार के परमिशन ऑन लाईन निर्गत किया जायेगा। यहां यह भी सूच्य है कि कोई भी जनसभा/रैली/रोड शो व अस्थायी कार्यालय अथवा वाहन आदि का परमिशन हेतु कम से कम 48 घंटे पूर्व आवेदन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *