सड़क की पटरी पर दुकान, कैसे मिले जाम से निजात, सड़कों पर खड़े हो रहे बाइक व ई रिक्शा, रोजाना लग रहा जाम
महराजगंज तराई (बलरामपुर)
तराई क्षेत्र का महराजगंज तराई बाजार की सूरत पटरी पर दुकान लगाने वालों और सड़क पर वाहन खड़े करने वाले चालकों के कारण बिगड़ रही है। बेतरतीब तरीके से सड़कों पर वाहन खड़े होने के कारण जाम की समस्या बढ़ रही है। इससे बाजार से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तराई क्षेत्र का मुख्य बाजार होने के कारण सैकड़ों गांवों के लोग इस बाजार में खरीदारी करने के लिए आते हैं। ललिया रोड पर कई दुकान दार ऐसे है जो दुकान का सारा सामान सड़क की पटरी पर लगाते है। इसी रास्ते हो गन्ना लोड होकर ट्रक भी निकलते है जिसके कारण जाम लगा रहता है।इस बाजार में सड़क की पटरी पर दुकानदार दुकानें लगा रखे हैं तो वहीं टैक्सी स्टैंड न होने से टेक्सी चालक भी सड़क की दोनों पटरियों पर वाहन खड़ा कर सवारी बिठाते हैं। जिसके कारण आए दिन मुख्य बाजार में जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।स्थानीय निवासी अमित, महेंद्र कुमार, सचिन कुमार आदि लोगों का कहना है कि सड़क की पटरियों पर इस बाजार में तेजी से अवैध अतिक्रमण बढ़ रहा है।कई बार टैक्सी चालकों का दुकानदारों तथा राहगीरों से विवाद भी हो चुके हैं। लेकिन अवैध अतिक्रमण तथा पटरियों पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रही है।