शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया आंदोलन 

Share
शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर किया आंदोलन
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन संघ के अध्यक्ष शहनवाज़ खां ने सौंपा जिलाधिकारी को
भदोही। जनपद के सभी शिक्षामित्र गुरुवार को हड़ताल पर रहे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। जहां मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खां ने कहा कि उ.प्र. के प्राथमिक विद्यालयों में विगत 23 वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहें। शिक्षामित्र जो कि स्नातक बीटीसी उत्तीर्ण है। मंहगाई के इस दौर में शिक्षा मित्रों को मात्र 10 हजार रुपए वह भी 11 माह का ही मानदेय मिल रहा है। जिससे शिक्षामित्रों के परिवार का पालन पोषण नहीं हो पा रहा है। इस कारण उ.प्र. के शिक्षामित्र आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान होकर आत्महत्या जैसे प्राणघातक कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव, बेसिक शिक्षा के निर्देशन में निदेशक की अध्यक्षता में 14 नवंबर 2023 को एक कमेटी का गठन किया गया था। उक्त कमेटी ने कई बैठक करने के उपरान्त अपना प्रस्ताव शासन को भेजा था। उसके बाद की प्रक्रिया आदर्श चुनाव संहिता लागू होने से रूक गई थी। श्री खां ने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को स्थाई करते हुए नियमित वेतनमान दिया जाए। मूल विद्यालय से वंचित शिक्षामित्रों को विकल्प के आधार पर पुनः मूल विद्यालय उनकी ग्राम पंचायत के अन्य विद्यालय में समायोजित किया जाए। महिला शिक्षामित्रों को विवाहोपरांत उनकी ससुराल के जनपद में समायोजित किया जाए। शिक्षामित्रों को ईपीएफ योजना में शामिल किया जाए। इस मौके पर प्रदीप उपाध्याय, संतराम प्रजापति, विजय शंकर यादव, राजकुमार, विनोद गौतम, मनोज यादव, बृजेश कुमार, बृजराज मिश्र, विकास मिश्र, प्रेमशंकर, दिनेश मौर्य, सूबेदार यादव, श्यामजी दुबे, हीरामणि, राकेश यादव, तारा गौतम, सुभाष सरोज, अजय कुमार, शैलेंद्र पाठक, देवराज, विनोद कुमार, तारकनाथ, आबिदा खातून, ताड़क नाथ, उर्मिला देवी, अनिता देवी, चंद्रेश कुमार, कुसुम गौड़ व ममता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *