शेखावाटी विश्वविद्यालय को मुंबई में मिला राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार

Share

शेखावाटी विश्वविद्यालय को मुंबई में मिला राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार

कुलपति प्रो. अनिल राय ने किया अवार्ड ग्रहण, कहा- सबकी मेहनत का फल

सीकर/मुंबई। पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर को मुंबई में राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार ( नेशनल बेस्ट इंस्टीट्यूशन अवार्ड) से सम्मानित किया गया।
मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में आयोजित 31 वें बिजनेस स्कूल अफेयर एंड देवांग मेहता नेशनल एजुकेशन अवार्ड समारोह में यह अवार्ड शेखावाटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार राय ने प्राप्त किया । कुलपति प्रोफेसर राय ने बताया कि बिजनेस स्कूल अफेयर और देवांग मेहता नेशनल एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड्स से राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार प्राप्त करके शेखावाटी विश्वविद्यालय ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान के एकमात्र सरकारी संस्थान को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। प्रोफेसर राय ने बताया कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार विवि को अकादमिक उत्कृष्टता, नवाचार और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और स्किल ओरिएंटेड कोर्स के लिए दिया गया। पुरस्कार समारोह में कॉर्पोरेट और शैक्षिक क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियाँ शामिल हुईं। देवांग मेहता फाउंडेशन द्वारा समर्थित बिजनेस स्कूल अफेयर और देवांग मेहता नेशनल एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड्स शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सभी टीचर्स और कर्मचारियों के मेहनत और लगन का फल है। निर्णायक मंडल में वरिष्ठ नेता, शोधकर्ता और शिक्षाविद शामिल थे। इस अवसर पर विभिन्न कैटेगरी में राष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान पुरस्कार समेत कई पुरस्कार दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *