शक्ति वंदन अभियान का रावर्टसगंज रामलीला मैदान में हुआ आयोजन
नारी शक्ति सम्मान समारोह में नारियों को किया गया सम्मानित
सोनभद्र। शासन के आदेशानुसार ‘‘शक्ति वंदन अभियान‘‘ स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संम्पर्क कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार 11.02.2024 को रामलीला मैदान रावर्ट्सगंज, सोनभद्र में कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रूबी प्रसाद, मा0 अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद सोनभद्र, श्री नन्दलाल गुप्ता जिलाध्यक्ष भाजपा, विशिष्ठ अतिथि श्री राम सुन्दर निषाद, जिला महामंत्री, श्री सुभाष चन्द्र यादव अपर जिलाधिकारी (न्यायिकं) सोनभद्र व श्री राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा सोनभद्र आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मॉ सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती रूबी प्रसाद मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र ने कहा कि, आज से लगभग 10 वर्ष पहले महिलाये अपने घर से बाहर निकलने में भी अपने आपको असहज महसूस करती थी, उनका मान सम्मान सुरक्षित नही रहता था, जैसे ही मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में सरकार बनी सबसे पहले मोेदी जी ने महिलाओं के सम्मान हेतु पूरे देश में करोड़ो शौचालयों का निर्माण कराया पहले महिलाये लालटेन व डिबरी में अपने घरों में काम करती थी बच्चो को पढ़ाती थी धूये मेें खाना बनाती थी उन सभी बहनो को उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस चुल्हा व सिलेण्डर वितरित किया तथा घर-घर बिजली पहुचाने का कार्य किया गया। साथ ही साथ हर घर नल योजना के अन्तर्गत घर-घर शुद्व जल पहुचाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रकार की कई योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, स्वनिधि से समृ़िद्व योजना पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना आदि योजनाओं से महिलाओं को लाभान्वित किया जा रहा है देश भर में समूहो व एन0जी0ओ0 को प्राथमिकता देते हुए नारी शक्तिकरण को तीव्र गति से मजबूत करने का व हर क्षेत्र में सहभागी बनने का महिलाओं को सपना साकार हुआ है। आज महिलाएं स्वालम्बी बनी है, बहुत सारी हमारी बहने समूह के माध्यम से अपने सपनो को साकार कर चुकी है और आने वाले समय में मोदी जी के नेतृत्व में हमारी बहने समाज के हर क्षेत्र में सबसे अग्रणी भूमिका में दिखायी देंगी और नारी शक्ति व वन्दन अभियान में मूल रूप से स्वंय सहायता समूह और एन0जी0ओ0 से सम्पर्क पर जोर रहेगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रमिला त्रिपाठी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गंगाधर त्रिपाठी, लोक सभा विस्तारक, श्री संतोष शुक्ला, श्री संजय जायसवाल श्री बलराम सोनी, प्रकाश केशरी, रूबी गुप्ता, गीता विश्वकर्मा, रंजना पाण्डेय, आदि समाज सेवी महिलाये के अतिरिक्त पालिका के कर्मचारी सर्व श्री सन्त कुमार सोनी, वरिष्ठ लिपिक, श्री राजीव कुमार गुप्ता, श्री नीरज कश्यप, श्री प्रिंस सोनकर, श्री सूरज मिश्रा, श्री रजनीश राय, श्री ओम प्रकाश, आदि लोग उपस्थित रहे।