शाहबाद पत्रकार वेलफेयर रजिस्टर्ड संगठन पत्रकारों की सुरक्षा में हमेशा तैयार: अध्यक्ष आफताब
शाहबाद रामपुर। रविवार को शाहबाद पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन रजिस्टर्ड की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष आफताब ने कहा कि पत्रकार चौथा स्तंभ है, अधिकारियों को पत्रकारों से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। अगर किसी पत्रकार के साथ कवरेज के दौरान कोई घटना होती है, तब पुलिस प्रशासन को पत्रकार के साथ खड़े रहकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। हमारा संगठन पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर संगठन के संरक्षक वीपी विद्यार्थी, प्रवक्ता अखिलेश रस्तोगी, विधिक सलाहकार अभिषेक शर्मा, संगठन मंत्री विनोद गुप्ता, संयुक्त सचिव विशाल जोशी, महिला विंग अध्यक्ष नेहा गुप्ता, सचिव एड. सुहैल खां, कोषाध्यक्ष मुस्तफा अली, कनिष्ठ उपाध्यक्ष शावेज़ छोटे, प्रचार मंत्री धर्मेंद्र सागर, सदस्य फहीम आतिश, सदस्य जहीर खां, सदस्य सुमित कश्यप, सदस्य तकरीर अहमद, सदस्य फैजान खां मौजूद रहे।